अटरू । अटरू थाना क्षेत्र के ढोटी में खेत में भैंस घुसने की बात पर रविवार रात को कहासुनी होने पर दो पक्षों में झगड़ा हो गया । झगड़े में गंभीर घायल एक अधेड़ की इलाज के दौरान मौत हो गई । पुलिस ने सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सु
पुर्द कर दिया । अटरू थाना सीआई रामगिलास ने बताया कि ढोटी निवासी नरेंद्र मीणा ( 30 ) ने मामला दर्ज कराया है । रिपोर्ट में बताया कि उसके पिता रामस्वरूप मीणा ( 60 ) और पीड़ित नरेंद्र मीणा ने बताया कि रविवार शाम को खेत पर ही थे । इस दौरान उनके खेत पर भैंस चर रही थी । भैंसें उनके पास के ही खेतों में घुस गई थी । इस बात को लेकर रविवार शाम को पड़ोस के खेत वाले हरिसिंह और उसका बेटा मोंटी व उसके दोनों भतीजे कहासुनी करने लग गए ।
इसी दौरान दूसरे पक्ष के चारों जने उनसे झगड़ा करने लग गए । इसी दौरान बात बढ़ने पर आरोपियों ने उसके पिता रामस्वरूप मीणा और नरेंद्र मीणा पर लाठी – डंडों से मारपीट शुरू कर दी । इस दौरान हमले में रामस्वरूप मीणा ( 60 ) और उसका बेटा नरेन्द्र ( 30 ) गम्भीर रूप से घायल हो गए , जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पंहुचे । जहां पर इलाज के दौरान गंभीर घायल रामस्वरूप मीणा की मौत हो गई । वहीं , दूसरे घायल को इलाज के लिए भर्ती करवाया गया ।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुच गई । पुलिस ने शव को अस्पताल मोर्चरी में रखवा दिया । सोमवार सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया । पुलिस ने मृतक के बेटे की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का के केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है । डीएसपी सोजीलाल मीना , सीआई रामगिलास गुर्जर ने भी घटनास्थल का जायजा लिया । एफएसएल टीम की ओर से भी मौके से साक्ष्य जुटाए गए है । पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है ।घटना में दो बाईक व सोयाबीन ट्रोली में आग लगने की भी जानकारी है।फिलहाल डीवाईएसपी सोजिलाल, वृहत निरीक्षक रामगिलास गुर्जर ने घटना पर नज़र बनाये रखने के लिए ढोटी गाँव मे कैम्पिंग कर रखी है।