लोकेशन बारां
रिपोर्टर लोकेंद्र सिंह हाड़ा
मागरोल उपखडं के बोहत सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में 2 दिन तक लगातार हुई तेज बारिश के चलते जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर आ गए तेज बारिश के चलते खेतों में जलभराव हो गया जिसकी वजह से किसानों की सोयाबीन की फसल गलने के कगार पर है किसानों ने बताया कि लगातार बारिश की वजह से खेतों में जलभराव हो गया जिससे सोयाबीन की फसल पानी में डूब गई कोयला बड़ा बावड़ी व मियाड़ा कुंड मार्ग पर दर्जनों खेत जलमग्न हो गए।किसानो ने बताया की महंगा बीज खरीदकर सोयाबीन फसल की बुवाई की थी लेकिन लगातार बारिश से सोयाबीध फसल नष्ट होने के कगार पर है