• रिर्पोट : क्रिश जायसवाल 

राजगढ । मध्‍य प्रदेश राज्य के के राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में बागेश्‍वर धाम का दिव्‍य दरबार लगा हुआ है ,

खिलचीपुर में कथा के दूसरे दिन मंगलवार को दोपहर 1 बजे से दिव्य दरबार की शुरूआत की। वहीं इस मौके पर उन्होंने दिव्य दरबार के बारे में जरूरी बातों की जानकारी मंच से प्रदान की। कहा कि आप सब पर्चे के लिए आए हो। चिंता मत करना जिनका पर्चा बनेगा उनसे बात होगी, जिनका पर्चों का नहीं बनेगा बनेगा वह निराश न हो। बागेश्वर धाम से अर्जी लगाएं, प्रार्थना करें, लाल कपड़े में नारियल बांधकर बाबा के नाम का घर पर ही रख दे, तुम्हारी सभी मानोकामनाएं पूर्ण होगी। इसके बाद उन्होंने एक-एक करके करीब 15 लोगों को मंच पर बुलाया और उनकी समस्याएं सुनी। उनके निदान बताए।

 

इसके बाद दिव्य दरबार के समापन मौक़े पर कथावाचक पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने बागेश्वर धाम के नाम के मंत्र का जाप किया। उन्होंने कहा कि वह लोगों मुटठी बांध लें, जिनके ऊपर भू-प्रेत आत्माओं का साया हो। इसके बाद उन्होंने मंत्र का जाप किया। मंत्र जाप के बाद कई महिलाएं, कुछ बच्चे अजीब तरह से घूमते, नाचते व अजीब हरकतें करते नजर आए। जिन्हें स्थानीय श्रद्धालु भूत-प्रेत आत्माओं से प्रभावित होना बता रहे थे।