लोकेशन शाहाबाद
रिपोर्टर भुवनेश भार्गव
उपखंड क्षेत्र के कस्बानोनेरा तिलगमा बमनगमा से एक दर्जन खाटू श्याम भक्तों का जत्था शुक्रवार को अपने गांव से रवाना हुआ प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह एक दर्जन खाटू श्याम भक्तों का जत्था कस्बानोनेरा तिलगमा बमनगमा गांव से रवाना हुआ जो पैदल यात्रा करते हुए कराहल श्योपुर दोसा सवाई माधोपुर जयपुर होते हुए खाटू श्याम पहुंचेंगे तथा वहां पहुंचकर बाबा खाटू श्याम के दर्शन करेंगे दर्शनार्थियों के जत्थे में कुल 1 दर्जन लोग शामिल हैं जिन्हें ग्रामीणों ने माल्यार्पण कर स्वागत कर खाटू श्याम के लिए रवाना किया इस दौरान वे जगह-जगह रात्रि विश्राम भी करेंगे।