बारां(आवाज पत्रिका)। हाड़ौती संभाग के बारां जिले की बापचा पुलिस ने मध्यप्रदेश के चाचोड़ा थाना के 2 नामजद पुलिसकर्मियों समेत अन्य के खिलाफ किडनैप व फिरौती का मामला दर्ज किया है। साथ उगाही रुपए लौटाने आए 5 लोगों को छबड़ा पुलिस ने शांतिभंग में गिरफ्तार किया है। मीडिया रिर्पोट अनुसार जांच अधिकारी डीएसपी गिरधर सिंह ने बताया है कि छबड़ा निवासी वतन सिंह मीणा व देहरी निवासी शिवम यादव ने शिकायत दी कि 6 जुलाई की रात 8 बजे छबड़ा से पीपलखेड़ी ( बापचा) जा रहे थे। रास्ते में रारोन फाटक के पास सिविल ड्रेस में मध्यप्रदेश के चाचोड़ा थाने के पुलिसकर्मी राजीव, संजय समेत करीब 8-10 पुलिसकर्मियों ने हमें रुकवाया।

दोनों को पिस्टल (gun)दिखाकर जबरदस्ती गाड़ी में बैठा लिया। इन लोगों ने हमको स्मैक का केस लगाकर जेल भिजवाने की बात कही। चाचोड़ा में थाने में नहीं ले जाकर उनके सरकारी आवास चाचोड़ा ले गए। उसके बाद उन्होने परिवादियों के परिजनों के पास फोन लगवाया और कहा कि आपके लड़कों के पास से स्मैक बरामद हुई है। परिजनों से 5-5 लाख रूपए की मांग की। दोनों के परिजन 1-1 लाख रुपए पर राजी हुए। चाचोडा पहुंचे और पुलिसकर्मियों को दे दिए और पैसे लेकर धमकी दी की अगर यह बात किसी को बताई या किसी से शिकायत की, तो झूठा केस बनाकर अंदर कर देंगे। इस पर छबड़ा सीओ ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

वहीं पुलिस ने आरोपियों से जीप और 1 लाख 70 हजार रुपए जब्त किए हैं। मामले की जांच छबड़ा डीएसपी गिरधर सिंह चौहान कर रहे हैं।

वहीं जांच में सामने आया कि शिवम को 70 हजार रुपए लेकर छोड़ा गया। वतन सिंह को एक लाख रुपए लेकर छोड़ा गया। मामले में 20 हजार रुपए मोहित वकील को ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए। मामले में चाचोड़ा थाना कांस्टेबल राजीव, संजय व वकील मोहित के खिलाफ , बापचा थाने में धारा 364ए, 384, 120बी, 390 में मामला दर्ज किया है और जांच की जा रही है।