सांगोद 29 अफ़्रेल
खजुरना शिविर में चार गर्भवती महिलाओं की गोद भराई बालिका जन्मोत्सव भी मनाया
(शिविर में हर व्यक्ति को मिलेगा न्याय —डागा )
सांगोद पंचायत समिति के अंतर्गत ग्राम पंचायत खजुरना में शुक्रवार को प्रशासन गांव के संग शिविर आयोजित हुआ जिसमें प्रधान जयवीर सिंह उपखण्ड अधिकारी राजेश डागा विकास अधिकारी ब्लॉक अध्यक्ष कुशलपाल सिंह विकास अधिकारी रामबिलास मीणा सरपंच रामदयाल गुर्जर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पार्वती गोचर ने भाग लिया शिविर के दौरान सभी 20 विभागों के कर्मचारी एव अधिकारियों ने शिविर में आए लोगो की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से रंगोली सजाकर 4 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कर की वही महिला अधिकारिता विभाग की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत बेटी जन्मोत्सव भी मनाया गया महिला पर्यवेक्षक नीलम खान व श्यामकला गोत्तम ने बताया कि शिविर में आए हुए ग्रामीणों व महिलाओं को महिला एवं बाल विकास विभाग से जुड़ी सरकारी योजनाओं व लाभ के बारे में बताया
फोटो आवा सेक्टर में खजुरना में गोद भराई करते आतिथि