लोकेशन बारां

रिपोर्टर माजिद राही

खंडेलवाल वैश्य पंचायत ने समाज के निजी मेन मार्केट स्थित मंदिर श्री गोवर्धन नाथ पर गत रात्रि को हर्षोल्लास के बीच भजन-कीर्तन के साथ श्री कृष्ण का जन्म प्राकट्य उत्सव मनाया शनिवार दोपहर मंदिर पर श्रद्धालुओं की उपस्थिति में भव्य नंद उत्सव का आयोजन कर नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की गीतों पर श्रद्धा भाव से भक्ति विभोर होकर भक्तों ने भगवान को निहारते हुए उनके बाल रुपी दर्शन किए
खंडेलवाल पंचायत के सचिव हितेश दुसाद ने बताया कि गत रात्रि को श्री प्यारे राम जी मंदिर की तोप गर्जना की आवाज के साथ ही मंदिर गोवर्धन नाथजी पर भी समाज के उपस्थित बड़ी संख्या में परिवार जनों की मौजूदगी में अध्यक्ष नरेश खंडेलवाल द्वारा श्री कृष्ण के बाल स्वरूप की प्रथम आरती करते हुए जन्मोत्सव मनाया इस दौरान बड़ी संख्या में समाज बंधु और श्रद्धालु मंदिर परिसर पर उपस्थित रहे इस दौरान धनिया से बनी पंजीरी गुड सोठ अजवायन के लड्डू तथा दूध दही घी चीनी और गंगाजल से निर्मित का पंचामृत प्रसाद वितरण किया गया इसके पूर्व भगवान श्री गोवर्धन आज की प्रतिमा को पंचामृत अभिषेक कराया गया शनिवार दोपहर मंदिर परिसर पर मंदिर पुजारी योगेश शर्मा द्वारा समाज बंधुओं की उपस्थिति में भव्य जन्म उत्सव मनाते हुए एक दूसरे पर केसर जल का छिड़काव कर काफी देर तक नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल के गीतों के साथ भावविभोर होकर नंद उत्सव में भाग लिया जन्मोत्सव कार्यक्रम में अध्यक्ष नरेश खंडेलवाल कोषाध्यक्ष रमाकांत गुप्ता मोहन दुसाद दीपक गुप्ता जगदीश सिरोया अरुण खारवाल ओम बामला वाले मुकेश लाभी देवेंद्र दुसाध चंचलदुसाद प्रेम खंडेलवाल मेडिकल वाले योगेश बंबुलिया राजेश एडवोकेट सहित कई समाज बंधु उपस्थित रहे