लोकेशन बमोरी कला
रिपोर्टर योगेश गौतम
क्षेत्र मैं पशुओं मैं आ रही लंपि बिमारी से बचाव को लेकरके शुक्रवार को गुजरात से जिले मैं पहुंची टीम सदस्यों द्वारा टीकाकरण किया गया। श्री पार्श्वनाथ मानव चेरिटेबल ट्रस्ट व गो पालन मंत्री प्रमोद जैन भाया के प्रयासों से इस भयानक बिमारी से पशुओं को बचाने के लिए गुजरात से प्रशिक्षित टीम एवं टीके की दवा मगवा गई। ताकि क्षेत्र मैं पशुओं को इस बिमारी से बचाया जा सके। टीम के साथ मौजूद बबलू शर्मा एवम बंटी शर्मा ने बताया की मांगरोल,मालबमोरी,बमोरीकलां,ईश्वरपुरा, बोहत मैं लगभग एक हजार पशुओं का टीका करण किया गया। गुजरात टीम के साथ पशु विभाग के चिकित्सक आरिफ अंसारी,भूपेंद्र मीणा,मनीष नागर, व कांग्रेस के जिलाउपाध्यक्ष लक्ष्मीशंकर नागर सहित कई पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।