छीपाबड़ौद । छीपाबड़ौद ग्राम पंचायत  में दीपावली से 3, 4 दिन पूर्व   अघोषित बिजली कटौती से व्यापारी वर्ग व  जनता परेशान हो चुकी है  । शिव सेना राजस्थान बारां जिला उपाध्यक्ष प्रमोद सोनी ने बताया कि व्यापारी वर्ग की दीपावली पर्व से व्यापार की दृष्टि से  काफी  आशा  बनी रहती है।  परंतु इन दिनों वो आशा निराशा मे बदल चुकी है ।  सब व्यापारी अपनी अपनी दुकानों में निराश बेठे हुए है  । घरों, बाजारों में  अघोषित बिजली कटौती से लोग खासे परेशान हैं । इलेक्ट्रोनिक एवम मोबाइल की इत्यादि विद्युत से सम्बंधित होने के कारण इन दूकान दारो का हाल बेहाल है । सभी व्यापारी बिजली आने का घंटों घंटों तक इंतजार करते रहते हैं । बिजली कटौती से  इलेक्ट्रॉनिक व्यापार मंदा हो चुका है । व्यापारी बिजली  विभाग को कोस रहे हैं ।  वहीं व्यापारियो ने  बिजली विभाग से निवेदन किया है की  त्योहारों  के दिनो  में बिजली कटौती  ना करे।