बारां तहसील के ग्राम नारेडा में अखिल भारतीय कोली समाज ने पहुंचकर मृतका के परिजनों को सांत्वना देते हुए ढांढस बंधाया। साथ ही परिवार के मुखिया चंपालाल महावर से परिवार के सदस्यों के साथ बैठक कर शोक संवेदना प्रकट कर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। असामयिक दुर्घटना से परिवार को हुई हानि पर हिम्मत से परिवार को संभालने के लिए निवेदन किया गया। बैठक में अखिल भारतीय कोली समाज बारां जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार शाक्यवाल, जिला महामंत्री लक्ष्मीकांत शाक्यवाल, जिला कोषाध्यक्ष घनश्याम शाक्यवाल, जिला उपाध्यक्ष आनंद शाक्यवाल, जिला मीडिया प्रभारी पदम कुमार महावर आदि ने उपस्थित होकर शोकाकुल परिवार की सुख शांति की कामना ईश्वर से कर सामूहिक रूप से सवेदना प्रकट की तथा वार्ता करके सहयोग के लिए आशवस्त किया गया। वहीं इस दौरान मृतका के परिजनों ने नारेडा सरपंच प्रतिनिधि भुवनेश पंकज मिले। जो हो सकेगा उनकी ओर से सहयोग का भरोसा दिलाया।