पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी बताया कि 18 जनवरी 2021 को फरियादी बृजेश मीणा मय चन्द्रेश मीणा निवासीगण तेल फेक्ट्री ने थाना कोतवाली पर एक रिपोर्ट दर्ज करवायी कि उसकी दुकान आशीर्वाद सेनेट्री वेयर्स के नाम से तेल फैक्ट्री बाराँ पुलिस चौकी के सामने स्थित है। दुकान पर 13 जनवरी 2021 को दिन मे दो व्यक्ति आये, जिन्होने अपना नाम हेमन्त व आकाश बताया तथा कहा कि मैं कोटा रोड़ पर दुकान खोल रहा हुं मुझे माल चाहिए तो मै उनके विश्वास में आकर उनको कुल 390000 रुपये का माल 4 वाटर वेल टेंक 7 बेन मीस बेनेलेवा की सीटे, टोटिया, फौआरे, नल फिटिंग के पाईप दिये जो हेमन्त की दुकान पर फरियादी बृजेश मीणा ने विक्की तुसला वाले की गाड़ी में माल लोड़ कराकर भेजा था। फरियादी ने बताया कि कोटा रोड पर दुकान देखी थी उनको पेमेन्ट 18 तारीख को देना था जो नहीं देने पर मैने उसके पास फोन किया तो मोबाईल स्विच ऑफ आया। फरियादी ने उनकी दुकान पर जाकर मालुम किया तो पता चला कि हेमन्त दुकान खाली कर माल लेकर कही भाग गया। इसी तरह चन्द्रेश मीणा की दुकान से भी आरोपी 141000 रूपये का बिजली का सामान ले गया। कोतवाली पुलिस ने इत्यादी रिपोर्ट पर चोरी का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। पुलिस अधीक्षक बारां कल्याण मल मीणा ने प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए मनोज कुमार गुप्ता वृताधिकारी वृत बारां के नेतृत्व में मांगेलाल यादव पु0नि0 थानाधिकारी थाना कोतवाली व जिला साईबर सैल के सत्येन्द्र सिंह हैड कानि0 277 की टीम का गठन कर मुल्जिमान की तलाष-पतारसी एवं माल-मसरूका बरामद करने हेतु अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। गठित विशेष टीम द्वारा उक्त मुलजिमान की अलग-अलग स्थानों (जयपुर, इन्दोर, उज्जेन, कोटा) पर तलाश-पतारसी करते हुए आसूचना एवं तकनीकी सहायता से पुलिस टीम द्वारा मुल्जिम महेन्द्र जैन को जयपुर से डिटेन कर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। उक्त घटना में शामिल एक अन्य मुल्जिम आकाश परमार को 29 नवंबर 21 को इन्दौर म0प्र0 से गिरफतार किया गया था। मुल्जिम से धोखााधड़ी पूर्वक खरीदे गये माल-मशरूका को बरामद किया जाकर अन्य मुल्जिमान व माल हेतु अनुसंधान किया जा रहा है।