बारां lशह र के कोटा रोड ब्रिज के पास स्थित विवेकानंद सर्किल के पास शनिवार को एक बालक के हाथ से मोटरसाइकिल सवार तीन जने मोबाइल छीनकर भाग छूटे। युवक की ओर ओर से रविवार को कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया है। अक्षम तिवारी पुत्र देवेंद्र तिवारी निवासी उत्तम कॉलोनी ने बताया कि वह शनिवार देर रात लगभग साढे 9 बजे के करीब कोटा रोड ओवरब्रिज स्वामी विवेकानंद पार्क के पास दोस्त से मोबाइल पर बात कर रहा था। अचानक एक मोटरसाइकिल पर तीन जने सवार होकर आए और झपटटे से फोन कर रहे समक्ष के हाथों से मोबाइल छीन कर भाग छूटे। इस दौरान सक्षम चिल्लाया भी वहीं कुछ लोगों ने भी पीछा भी किया। वहीं आगे तो पुलिसकर्मी भी खडे थे। इसके बावजूद भी चोर भागने में सफल हो गए। आपको बता दे कि सर्किल पर दो पुलिसकर्मी तैनात रहते है। तीनों चोर इन पुलिसकर्मियों के सामने से निकल गए। हालांकि सक्षम के साथ पुलिसकर्मियों ने चोरों को पकडने का प्रयास भी किया, लेकिन चोर हाथ नहीं आ सके।

सक्षमके पिता देवेंद्र तिवारी ने कहा कि आश्चर्य की बात है कि विवेकानंद पार्क सर्किल पर फल-फू्रट एवं सब्जी आदि के ठेले थे, यहां दो दर्जन से अधिक लोग मौजूद थे। इसके बावजूद ऐसी घटनाएं कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगाती है। ज्ञात रहे कि इससे पहले भी स्टेशन रोड महात्मा गांधी स्कूल के पास दिनदहाडे एक बालिका के हाथों से मोटरसाइकिल सवार मोबाइल छीनकर भाग गए थे। दिनोंदिन शहर में चोरों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं। इन चोरों का पुलिस को कतई डर नहीं है। पीडित की ओर से कोतवाली में मामला दर्ज करा दिया गया है। पुलिस ने भरोसा दिलाया कि कि वह शीघ्र ही अपराधी को पकड लेगी।