जब जब कांग्रेस सरकार सत्ता में आयी समाज हित के कार्य हुए साजीदेहड़ा में घोंसी समाज के मैरिज गार्डन का UDH मंत्री ने किया लोकार्पण
कोटा
जब-जब भी कांग्रेस सरकार सत्ता में आई है समाज हित में समाजों को सामाजिक कार्यों के लिए जमीन आवंटित की गई है जबकि बीजेपी के शासनकाल में कभी किसी समाज को भूखंड आवंटित नहीं किया गया। नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने विपक्ष पर उस वक्त हमला बोला जब वो आज साजीदेहड़ा में घोसी समाज को सरकार द्वारा दिए गए भूखंड पर बने मैरिज हॉल का लोकार्पण करने पहुंचे। मंत्री शांति धारीवाल का समाज की ओर से जोरदार स्वागत कर आभार व्यक्त किया गया , साथ ही कोटा में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की पहल पर करवाए गए विकास कार्यों की सराहना कर आभार व्यक्त किया। लोकार्पण समारोह के दौरान बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि समाज हित में कार्य करने वाली संस्थाओं को लेकर कांग्रेस सरकार की नीतियां हमेशा से सहयोग के लिए स्पष्ट रही हैं और यह सहयोग हमेशा जारी रहेगा। उन्होंने भूखंड के आवेदन करने वाले वंचित समाजो को भी प्रक्रिया के तहत जल्द भूखंड आवंटित करने की बात कही। लोकार्पण समारोह में कांग्रेस नेता अमित धारीवाल, शहर काजी जुबेर अहमद जिलाध्यक्ष रविंद्र त्यागी पूर्व जिला अध्यक्ष गोविंद शर्मा उपमहापौर पवन मीणा सोनू कुरेशी सहित कोशी समाज के पदाधिकारी एवं समाज के बंधु बड़ी संख्या में मौजूद रहे।