शुद्ध के लिए युद्ध अभियान.में पुलिस एवं चिकित्सा विभाग ने

रामपुरा पुरानी धानमण्डी में तीन ब्राण्ड का 4530 लीटर घी सीज किया, नमूने लिए

कोटा

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत पुलिस और चिकित्सा विभाग ने मिलकर पुरानी धानमंडी रामपुरा स्थित मै. कपिल एंटरप्राइजेज कम्पनी पर छापा मारकर कुल तीन ब्राण्ड का कुल 4530 लीटर घी सीज कर दिया। साथ ही वहां से पारस घी और रामसंस ब्राण्ड के घी का एक-एक नमूना एएसएस एक्ट के तहत लिया है।

सीएमएचओ डॉ जगदीश कुमार सोनी ने बताया कि मिल्कफूड कंपीनी के प्रतिनिधियों को मै. कपिल एंटरप्राइजेज कम्पनी पर मिल्कफूड बांण्ड के नाम से डुप्लीकेट घी बेचे जाने का अंदेशा था। इसके लिए उन्होने इस दुकान की बराबर रेकिंग भी की थी और रामपुरा कोतवाली में इसकी शिकायत भी दी थी। इस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर वहां 62 टिन में भरा 930 लीटर मिल्कफूड ब्राण्ड का घी जब्त कर रामपुरा कोतवाली ले आई। वहीं, पुलिस द्वारा इसके नमूनीकरण की कार्रवाई की गई। पुलिस ने चिकित्सा विभाग को भी इसकी सूचना दी तो खाद्य सुरक्षा टीम के एफएसओ संदीप अग्रवाल व चन्द्रवीर सिंह जादौन दुकान का निरीक्षण करने पहुंचे। वहां उन्हे पारस ब्राण्ड के 43 कार्टन में भरा 645 लीटर घी और 197 कार्टन में भरा 2955 लीटर रामसंस ब्राण्ड का घी भी मिला। टीम को वहां पारस ब्राण्ड के घी के बिल नही मिले। इस पर टीम ने टीम ने पारस ब्राण्ड कंपनी के प्रतिनिधियांे को मौकेे पर बुलाकर घी के असली या नकली होने के बारे में तफ्तीश करवाई तो उन्होने इस ब्राण्ड के घी को अपने ही ब्राण्ड का असली धी होना बताया। जबकि रामसंस घी के बिल मिल गए। लेकिन टीम ने एहतियातन दोनो ही ब्राण्ड के घी को सीज कर जांच करवाने के लिए दोनो ब्राण्ड के घी का एक-एक नमूना लिया है और उसे जांच के लिए प्रयोगशाला भिजवाया गया है।