कोटा में आपसी कहासुनी में कैथून थाना क्षेत्र के खेड़ा रसूलपुर में पिता पुत्र पर लाठियों एवं शल्य से जानलेवा हमला एमबीएस अस्पताल में भर्ती पुलिस जांच में जुटी 

कोटा

जिले के कैथून थाना क्षेत्र में खेड़ा रसूलपुर गांव में पड़ोसियों में आपसी कहासुनी में पिता पुत्र पर लाठियों एवं सरियों से प्राणघातक हमला किया गया। जिन को गंभीर हालत में एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कैथून पुलिस के अनुसार बृजलाल पुत्र लक्ष्मीचंद माली एवं ईश्वर चंद पुत्र बृजलाल का उनके पड़ोसियों से कहासुनी होने पर उन पर लाठी एवं सरियों से हमला किया गया। दोनों को एमबीएस अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है ।जहां उनका उपचार चल रहा है पुलिस ने घायलों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।