कोटा जिले के दीगोद थाना क्षेत्र में मकान विवाद में युवक पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला MBS अस्पताल में भर्ती 

कोटा

कोटा ग्रामीण दीगोद थाना क्षेत्र में मकान विवाद को लेकर पड़ोसियों में मारपीट होगी मारपीट की घटना में एक 40 वर्षीय व्यक्ति शंकर लाल मीणा पुत्र नटवरलाल निवासी गाँव कासिमपुरा थाना दीगोद को गंभीर घायल हालत में एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार जारी है।

पुलिस के अनुसार पीड़ित शंकर लाल मीणा खेती बाड़ी का काम करता है परिवार में बहन को बूढ़ी मां हे। सुबह शंकर लाल मीणा अपने बाड़े की ओर चारा लेने गया था जहां पर पड़ोस में रहने वाले नरेंद्र बेरवा सुरेंद्र बेरवा रामकुमार ने मारपीट करते हुए कुल्हाड़ी से हमला किया जिससे शिव शंकर मीणा के सिर में कुल्हाड़ी का गंभीर घाव लगने से लवलून होकर वहीं गिर पड़ा घटना की जानकारी परिजनों को लगते ही वह घायल को लेकर थाने पहुंचे जिसके बाद घायल को एमबीएस अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया है।

पीड़ित व्यक्ति की बहन ने बताया कि 6 माह पहले उन्होंने अपने मकान के निर्माण का काम शुरू कराया था लेकिन पड़ोस में रहने वाले नरेंद्र बेरवा द्वारा जबरन विरोध किया जा रहा है जिसको लेकर वह पहले भी मारपीट कर चुके की शिकायत देने के बावजूद देखो थाना पुलिस रिपोर्ट लिखने की जगह कोई कार्रवाई नहीं कर रही है जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद है इसी रंजिश के चलते आरोपी नरेंद्र बेरवा सुरेंद्र बैरवा व राजकुमार ने कुल्हाड़ी से जानलेवा हमले की वारदात को अंजाम दिया है।

इधर दीगोद थाना पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया जांच जारी है