1. कोटा ग्रामीण पुलिस की अनोखी पहल थाने के रसोईया की बहन की लड़की की शादी में मायरा भरकर अनूठी मिसाल की कायम

 

 

खबर> आपको बता दें पूरा मामला

 

राजस्थान के कोटा जिले के इटावा के पुलिस थाने का है।

इटावा पुलिस थाने में काम करने वाले रसोईया का कार्य करने वाला रामलखन नायक की बहन की बुधवार 27 अप्रैल को शादी का मांगलिक कार्यक्रम था जिस पर

इटावा पुलिस थाना के थानाधिकारी रामविलास मीना ने परिवार की मदद करने की ठानी

रामलखन नायक के परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी जो

इटावा पुलिस अधिकारी एवं पुलिस जवानों के लिए भोजन बनाने का पिछले कई सालों से कार्य करता चला आ रहा था बहन की शादी थी जिनका नाम विमला कुमारी है तथा दूल्हे का नाम बुद्धि प्रकाश है दूल्हे के पिता का स्वर्गवास हो चुका है आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण थाना अधिकारी रामविलास मीना की पहल पर मायरा भरने का कार्यक्रम पर पुलिस थाना इटावा एवं आसपास के थानााधिकारियो की मौजूदगी में कार्यक्रम किया गया शादी में मदद के लिए आगे आए पुलिस जवान।

और शादी में मामा का काम पूरा करते हुए दिखाई दिए पुलिस अधिकारी एवं पुलिस जवान सब ने मिलकर बहन की शादी में 31 हजार रुपए का मायरा भरा

 

दुल्हन के लिए लेकर गए घरेलू उपहार

 

इटावा पुलिस थाना के स्टाफ के द्वारा केवल मायरा ही नहीं भरा बल्कि दुल्हन के लिए कपड़ों से लेकर बर्तन तक कई सामान भी कन्यादान में दिया।

पुलिसवालों की इस पहल से परिवार की आंखों की खुशी के आसूं छलक आए।

 

इनकी मौजूदगी में हुआ मायरा भरने का कार्यक्रम

पुलिस थाना इटावा थानाधिकारी रामविलास मीना तथा पुलिसकर्मियों एवं खातोली पुलिस थाना के थानाधिकारी खातोली रामस्वरूप राठौर,

सूचना प्रभारी बनवारी कांस्टेबल मोर सिंह कांस्टेबल, सांवरमल कांस्टेबल रामावतार कांस्टेबल तथा अन्य पुलिसकर्मी की यह पहल किसी मिसाल से कम नहीं है।

पुलिस थाने में कहीं साल से रसोईया का काम करने वाले रामलखन नायक की बहन के लिए राजस्थान पुलिस महकमा द्वारा जो धार्मिक कार्य किया है उसे लोग सालों तक याद रखेंगे।