निगम गोताखोरों ने शव को निकाला बाहर हुई पहचान
कोटा
शहर के रानपुर इलाके के गैपरनाथ कुंड में घूमने गए दो कोचिंग छात्रों के डूबने से उनकी मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार मृतक छात्र नैतिक उम्र 17 वर्ष वर रवि मेहरान उम्र 20 वर्ष गुरुवार को अपने मित्र मयंक मिश्रा के साथ पर्यटक स्थल गेपरनाथ घूमने गए थे वहां नहाने के दौरान दोनों पानी में डूब गए देर रात को पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिलने पर निगम गोताखोरों को सूचना दी गई परंतु रात अधिक होने के कारण शुक्रवार सुबह रेस्क्यू अभियान चलाया गया जिसमें निगम गोताखोरों ने 25 मिनट के प्रयास के बाद स्कूबा डाइविंग कर दोनों शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने उनकी पहचान नैतिक मध्य प्रदेश का रहने वाला है जबकि रवि बिहार का निवासी है। पुलिस ने दोनों के शवों को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी पर शिफ्ट किया है। उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है उनके कोटा पहुंचने पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई अमल