लोकेशन सिसवाली

रिपोर्टर मनोज कुमार शर्मा

सीसवाली के किशन सिंह हाड़ा और नासिर सूफ़ी को अवार्ड से नवाजा गया ।
शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर कोटा शहर में कस्बे के अँग्रेजी व्याख्याता किशन सिंह हाड़ा को शिक्षा एंव नासिर शाह सूफ़ी को लेखन एंव पत्रकारिता क्षेत्र में योगदान के लिए कर्मयोगी सेवा संस्थान द्वारा क्रमशः शान ए राजस्थान और शान ए हाड़ौती अवार्ड से नवाजा गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ सुखदेव राव (सदस्य राजस्थानी भाषा पारिषद), प्रसिद्ध कवि मुकुट मणिराज, साहित्यकार विश्वामित्र दाधीच, थे। प्रोग्राम का संचालन लोकप्रिय कवि राजेंद्र पंवार ने किया। कार्यक्रम के आयोजक राजाराम जैन कर्मयोगी साहब एंव अल्का दुलारी जैन भी वहाँ उपस्थित रहे। भाषा एंव पुस्तकालय विभाग के हेड डॉ दीपक श्रीवास्तव के अनुसार बारां जिले सहित राजस्थान की हस्तियों को शिक्षा एंव साहित्य रत्न से नवाजा गया।