प्रेस विज्ञप्ति दिनांक-30.04.2022

सादर प्रकाशनार्थ

सिंघवी ने किया ग्राम पंचायत कोटडापार, दिलोद का दौरा,

आमजन के सुने अभाव अभियोग

कोटडापार मन्दिर परिसर में की हाई मास्क लाईट लगाने की घोषणा

 

छबडा विधायक व पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी अपने दौरे के तहत शनिवार को ग्राम पंचायत कोटडापार एवं दिलोद का दौरा किया। यहां पंहुचने पर ग्रामीणो ने विधायक सिंघवी का भव्य स्वागत किया। यहां आयोजित काय्रक्रमो मे विधायक सिंघवी ने ग्रामीणो के अभाव अभियोग सुने। सिंघवी ने कोटडापार पंहुचकर लक्ष्मण महाराज के दर्शन किये। सरंपच हिम्मतसिंह लोधा के नेतृत्व मे आयोजित कार्यक्रम मे विधायक सिंघवी ने लक्ष्मण जी की टेकरी मन्दिर परिसर मे विधायक कोष से हाईमास्क लाईट लगवाने की घोषणा की। इस अवसर पर छबडा प्रधान हरिऔम नागर ने पंचायत समिति द्वारा ग्राम पंचायतो के विकास मे कोई कोर कसर नही रखने की बात कही। यहां से सिंघवी ग्राम पंचायत दिलोद के पार्वती नदी के बीच स्थित टीला आश्रम पंहुचे। यहां टीला महादेव मन्दिर समिति ग्राम पंचायत दिलोद, के सदस्यो द्वारा विधायक सिंघवी का स्वागत किया गया। कोटडापार आयोजित कार्यक्रम मे वरिष्ठ भाजपा नेता पराक्रमसिंह, पूर्व देहात मण्डल अध्यक्ष मोहनलाल नागर, सरपंच राजू गुर्जर, समस्त वार्डपंच, घाटाखेडी सरपंच अमृतलाल मेहरा, पंचायत समिति सदस्य बनवारीलाल मीणा, पार्षद रितेश शर्मा, महामंत्री लाखनसिंह गुर्जर, पूर्व उपसरपंच प्रेमनारायण गुर्जर, पूर्व सरपंच कल्याण जी बापचा, मेघराज गुर्जर घट्टी, रामदयाल नागर, बृजमोहन अहीर, सुरेश अहीर, हरिसिंह लोधा, डाॅ छीतरलाल, कालुराम, कमलेश यादव, जगदीश गुर्जर, छीतरलाल, लक्ष्मण मीणा मुण्डला, सुरेश मेहरा, रामवीर, हेमन्त, हरिऔम, राजकुमार, गोविन्दराम, शेतान बाई, मदनलाल मेम्बर, नन्नूलाल, मनोज लोधा, टूटीबरडी, कमल किशोर, राजेश, ओम, राजू अल्लापुरा, पप्पूलाल हनुवतखेडा, पप्पूलाल, लालचन्द, प्रेम राजपुरा, पप्पू सेन कुलिंजरा, जमनालाल, सुरेश पारेता, लाखन, सिंह पटेल, लक्ष्मण मेहता, रमेश अल्लापुरा,सोनू गुर्जर छत्रपुरा, एवं ग्राम पंचायत दिलोद के महादेव टीला मन्दिर परिसर आयोजित कार्यक्रम मे सहकारी के अध्यक्ष मांगीलाल नागर, मुण्डला सरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मण मीणा, केसरीलाल नागर, रामप्रसाद नागर, शरद कुमार, भगवान गोयल, रमेश साहू, भवानीशंकर, हंसराज कोलूखेडा, हरिप्रसाद कोलूखेडा, नन्दलाल मुण्डला, गोरीशंकर मुण्डला, आदि मौजूद थे।