लोकेशन छबडा
रिपोर्टर माजिद राही
गत दिनो लगातार क्षैत्र में हो रही बारिश व अतिवृष्टि से जन जीवन प्रभावित हो रहा है, तथा ग्रामीण क्षैत्र में नदियां, खाल, नाले, तालाब, उफाहान होने से पानी का फैलाव हो जाने के कारण खेत में लोगो की फसले जलमग्न होकर पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त गयी है। कई लोगो के आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हो गये है। लोगो की फसल मक्का सोयाबीन उड़द में काफी नुकसान हुआ है। श्री दिग्विजय सिंह ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय से वारिश व अतिवृष्टि के कारण किसानों की फसलों में हुये नुकसान का सर्वे करवाकर बीमा क्लेम दिलाने का निवेदन किया है तांकि लोग अपनी रबि की फसल तैयारी कर सके। तथा आपदा प्रबन्धक कोष से आर्थिक सहायता एवं लोगो की हुई सम्पत्ति की क्षतिपूर्ति हेतु अतिशीघ्र सर्वे कराकर मुआवजा दिलाने की मांग की हैै।