क्या आपके पास समय नही है पूरी पूरी खबरों को पढ़ने का ? तो पढिए एक क्लिक में राजस्थान की दिल दहला देने वाली अपराध से जुड़े 10 बड़ी खबरे

कोटा । डीएसटी व कोटा ग्रामीण की कैथून थाना पुलिस ने अवैध हथियार के खिलाप संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक अवैध देशी कट्टे सहित एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि डिएसटी व कैथून थाना पुलिस टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरूण माच्या के निर्देशन में वृताधिकारी रामेश्वर परिहार के सुरविजन में कैथून थानाधिकारी महेन्द्र कुमार मारू के नेतृत्व में अवैध हथियार व अवैध मादक पदार्थ तस्करो के खिलाफ कार्यवाही हेतु संयुक्त टीम गठन कर अवैध देशी कट्टा लेकर घुमते हुए अभियुक्त मनोज मीणा पुत्र रामलाल जाति मीणा उम्र 29 साल निवासी देलून्दा थाना कैशवरायपाटन जिला बून्दी को गिरफ्तार कर एक अवैध देशी कट्टा जब्त किया है

दूसरी जाति में शादी से नाराज थे पिता, सूटकेस में भरकर फेंकी लाश, ।

श्रद्धा मर्डर केस में इस वक्त की बड़ी खबर आई सामने

शादी का खर्च वसूलने के फेर में पत्नी की निर्मम हत्या.. देखिए।

जेल में फेंका मोबाइल, और नशीली गोलियों के पैकेट, फिर क्या हुआ देखिए ।

जयपुुर में बेकरी कारोबारी और उसकी पत्नी पर फायर, लगातार तीन गोलियां मारी, ।