केसरी के छीपाबड़ोद आने पर किया भव्य स्वागत सम्मान
छीपाबड़ौद । राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ एवम रक्तकोष फाउंडेशन के बारां जिलाध्यक्ष नंदलाल केसरी के दो माह बाद छीपाबड़ोडद आगमन पर परिवार जनों में भारी खुशी का माहोल है साथ ही रंगोली बनाई गई तथा तिलक, अक्षत,माला व मिठाई खिलाकर भव्य स्वागत सम्मान किया गया,
ज्ञात है कि कर्मचारी नेता व वरिष्ठ समाज सेवी नंदलाल केसरी पिछले दो माह से ह्रदय संबंधी समस्या को लेकर भारत विकास परिषद कोटा में भर्ती रहे हे, कोरोना के समय काढा पिलाने, रक्तदान शिविर लगाने,निशुल्क चिकित्सा शिविर करने, परिंडे बांधने, प्याऊ लगाने,पौधारोपण सहित कार्यों में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाते हे
केसरी ने कहा कि भगवान की कृपा व शुभचिंतकों की दुवाओ से स्वस्थ्य हूं
स्वागत के समय कंपाउंडर रवि गोतम, रवि मेघवाल, रामजानकी केसरी, प्रियंका केसरी,माया केसरी,पारुल केसरी सहित उपस्थित रहे