लोकेशन शाहाबाद
रिपोर्टर भुवनेश भार्गव
उपखंड के केलवाड़ा कस्बे में स्थित राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव मैं मिलाजुला रहा पैनल अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के सिद्धार्थ शर्मा 123 वोट से विजयी रहे वहीं महासचिव पद पर एबीवीपी की रचना 130 वोटों से विजयी रही, सहरिया छात्र संगठन से उपाध्यक्ष जमुना भील 69 वोटों से विजई रही, तथा संयुक्त सचिव पद पर नीलम सहरिया 86 वोटों से विजयी घोषित हुई है, सभी विजई प्रत्याशियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।