केन्द्र सरकार द्वारा पेयजल के लिये स्वीकृत 12 करोड की राशि के लिये सांसद एवं विधायक ने जताया आभार
माजिद राही मुख्य संपादक ।
बारां झालावाड सांसद दुष्यन्तसिंह एवं छबड़ा विधायक प्रतापसिंह सिंघवी ने छबडा नगर में जल जीवन मिशन अमृत योजना के अन्तर्गत केन्द्र सरकार द्वारा छबडा नगर की विभिन्न काॅलोनियो में पेयजल की उचित व्यवस्था के लिये पाईप लाईन बिछाने हेतु केन्द्र सरकार द्वारा 12 करोड की राशि की स्वीकृती के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार जताया है। विधायक सिंघवी ने बताया कि छबडा नगर की विभिन्न काॅलोनियां जहां पर पानी की काफी परेशानी आती है विभाग द्वारा उन काॅलोनियो में नई पाईप लाईन बिछाकर वहां के निवासियो को पेयजल की उचित व्यवस्था की जा सकेगी। इन काॅलोनियो के बाशिंदों को केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकृत जल जीवन अमृत योजना के अन्तर्गत इन पाईप लाईनो के माध्यम से नल कनेक्षन प्राप्त हो सकेंगे तथा पीने के पानी के लिये हो रही परेशानियो से राहत मिलेगी।