लोकेशन शाहाबाद
रिपोर्टर भुवनेश भार्गव
उपखंड क्षेत्र के समरानियां कस्बे में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान बारां जिले द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय में कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव सम्पन्न हुआ उत्सव जयंती प्रमुख प्रवेश चंदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्या भारती की योजनानुसार विद्यालय में भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूम धाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विद्यालय के प्रधानाचार्य घनश्याम वर्मा ने परिवार के साथ एवम समाज सेवी हरिचरण मेहता, अनिल गोयल ने सभी सजीव झांकियो के तिलक वंदन कर स्वागत एवम पूजन किया
प्रधानाचार्य वर्मा ने भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं से सभी को अवगत कराया साथ ही कार्यक्रम में 51 राधा कृष्ण की सजीव झाकियां मुख्य आकर्षण का केंद्र रही और कार्यक्रम में बहिनों द्वारा गरबा डांडिया नृत्य किया और भजन कीर्तन की प्रस्तुतियां दी और बाल गोपालो द्वारा मटकी फोड़ी गई कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों द्वारा सभी की महाआरती उतारी गई जिसमे अभिभावकों में चंदन सिंह मेहता पारस जैन सुमंत सेन मुकेश बैरागी धर्मेंद्र पंकज श्रीमती पंकज मंजू बैरागी शालू बैरागी सीमा वर्मा और विद्यालय के सहायक प्रधानाचार्य मानकचन्द वैष्णव, विष्णु मेहता आजाद ओझा चेतन मेहता सोनू खंगार एवम दीपा खंगार, दीपिका मेहता, कीर्ति खंगार दीपिका मेहता सपना पंकज का विशेष योगदान रहा कार्यक्रम का संचालन सुनील सेन ने किया कार्यक्रम के अंत में सभी को माखन मिश्री का प्रसाद वितरण किया गया ।