लोकेशन छीपाबड़ौद

रिपोर्ट – प्रधान संपादक क्रिश जायसवाल

विद्या भारती द्वारा संचालित सुशीला देवी आदर्श विद्या मंदिर छीपाबड़ोद में जन्माष्टमी का त्योहार बड़े हर्षोल्लास व आनंद के साथ मनाया गया। उत्सव जयंती प्रमुख अंजलि प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का प्रारंभ पधारे हुए अतिथियों नंदलाल केसरी (राजकीय राजस्थान शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष), पप्पू गोयल(झनझनी वाले), राजेंद्र शर्मा (जिला सचिव विद्या भारती)व नीलिमा गोयल(भारत विकास परिषद महिला प्रभारी) के पावन सानिध्य में संपन्न हुआ। अतिथि महानुभावों ने दीप प्रज्वलित कर सजाई गई आकर्षक झांकियों का उद्घाटन किया ,उसके पश्चात विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामकिशन मालव,सदस्य दीनदयाल गोयल,प्रधानाचार्य जोधराज नागर ने अतिथियों के तिलक लगाकर, अपर्णा, श्रीफल भेंट कर स्वागत सम्मान किया । अतिथियों ने राधा -कृष्ण बनकर आए नन्हे नन्हे भैया -बहिनों की प्रतियोगिता को विधि पूर्वक संपन्न करवाया। गोवर्धन पर्वत की झांकी,योगमाया की झांकी, डांडिया आकर्षण का मुख्य केन्द्र रहें।नगरवासी झांकियों की भव्यता देखा कर दंग रह गए।शिवराज गोचर ने बताया कि लगभग 6000 भक्तों ने दर्शन लाभ प्राप्त किये।