कीचड़ युक्त पानी पीने को मजबूर है शहरवासी
*शिकायतें सुनना तो दूर, अधिकारी फोन नहीं उठाते*
*भाजपा की दो टूक, शीघ्र व्यवस्था सुधारे जलदाय विभाग, अन्यथा आंदोलन होगा*
***********************
बारां 24 अप्रैल| पिछले एक पखवाड़े से भी अधिक समय से शहर में गंदा तथा कीचड़ युक्त पेयजल वितरण किया जा रहा है कई बार जलदाय विभाग से इस बाबत शिकायत की गई परंतु शिकायतें सुनना तो दूर अधिकारी फोन उठाना भी मुनासिब नहीं समझ रहे हैं| भाजपा ने जलदाय विभाग को चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही शुद्ध एवं साफ पेयजल वितरण व्यवस्था सुचारू नहीं की गई तो सड़कों पर उतर कर आंदोलन किया जाएगा|
भाजपा मीडिया विभाग के जिला प्रमुख राजेंद्र शर्मा एवं शहर प्रवक्ता सचिन सनाढ्य ने बताया कि जलदाय विभाग की लापरवाही के कारण शहर के अधिकांश इलाकों में गंदा बदबूदार कीचड़ युक्त पानी पीने की मजबूरी बनी हुई है| यहां तक की शहर की सिविल लाइंस में भी गत 1 सप्ताह से गंदा एवं बदबूदार पानी वितरण हो रहा है| तेल फैक्ट्री क्षेत्र के निवासी एवं भाजपा कार्यकर्ता सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि गत 1 माह से मैं स्वयं गंदे पानी की शिकायत जलदाय विभाग को कर रहा हूं परंतु जलदाय विभाग कोई कारगर कदम नहीं उठा रहा है| भाजपा नेता जयेश गालव ने कहा कि गत एक पखवाड़े से पेयजल वितरण व्यवस्था बिगड़ी हुई ही नहीं बल्कि लगातार गंदे पानी की शिकायत आ रही है जिससे बीमारियां पनपने का अंदेशा बढ़ गया है| भाजपा जिलाध्यक्ष जगदीश मीणा एवं शहर अध्यक्ष महावीर नामा ने जलदाय विभाग को साउथ चेत करते हुए कहा कि वह तत्काल आम नागरिकों को शुद्ध एवं साफ पेयजल उपलब्ध करवाएं अन्यथा भाजपा कार्यकर्ता आम नागरिकों से जुड़ी हुई इस समस्या को लेकर सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे|