Spread the love

बारां, 30 अप्रैल। किसान महापंचायत के सदस्य रहे स्व. कृष्णमुरारी नागर ग्राम दुर्जनपुरा की पुण्य तिथि पर किसान महापंचायत ब्लड डोनर समिति की ओर से जिला अस्पताल में रक्तदान किया तथा मरीजों को फल वितरण किए गए। साथ ही शीतल जल की प्याऊ लगाई गयी। जितेन्द्र नागर, युवराज नागर, गिर्राज सुमन, दीनदयाल नागर, अनिल चौधरी, अमिताभ सिंह ने रक्तदान किया। स्व. कृष्णमुरारी नागर किसान महापंचायत के बारां नगर अध्यक्ष थे।