श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट आज, देखिए यह बड़ी खबर ।
किशनगंज ब्लॉक के परिवारिक वानिकी ब्लॉक संयोजक को मिला हरित योद्धा सम्मान पत्र किशनगंज उपखंड क्षेत्र के पारिवारिक वानिकी ब्लॉक संयोजक अध्यापक ललित कुमार ओड को जिला संयोजक भूवनेश मालव की ओर से हरित योद्धा सम्मान पत्र दिया गया। हरित योद्धा सम्मान पत्र मिलने से साथी शिक्षकों ने खुशी जताई है। पारिवारिक वानिकी के संयोजक भुनेश मालव ने बताया कि ललित कुमार ओड द्वारा किशनगंज ब्लॉक क्षेत्र में पारिवारिक वानिकी के क्षेत्र में योगदान दिया गया। उनके द्वारा सरकारी विद्यालय में जाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम में सहयोग किया गया। साथ ही मिशन ग्रीन बारां के कार्यक्रम में समर्पण भाव से कार्य किया गया। इसके लिए प्रदेश संयोजक श्यामसुंदर ज्यानी के निर्देश पर आज ललित कुमार ओड को हरित योद्धा सम्मान प्रमाण पत्र सौंपा गया। वही संगठन ने उनसे अपेक्षा की है कि वह पारिवारिक वानिकी की हरित मुहिम को आगे बढा़ते रहेंगे।
रुपये न होने के कारण मां की मौत पर नहीं पहुंच पाई बेटी, फिर किया यह….. देखकर यह जाएंगे हैरान ।
अपनी बहन से दरिंदगी ,देखिए भाई की बेशर्मी, ।
श्रद्धा मर्डर केस में यह हुआ बड़ा खुलासा, आफताब ने यह कबूला, देखिए ।
IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव ने जड़ा साल का दूसरा टी20 शतक, देखिए भारत की हो गई बल्ले बल्ले ।
अतिक्रमण हटाने गई टीम पर हमला, 1 किलो मीटर तक दौड़ा-दौड़ाकर पीटा,देखिए