बाराँ ।
विद्या भारती शिक्षा संस्थान के कार्यकर्ताओं की जिला टोली बैठक सोमवार को संस्थान द्वारा मांगरोल बाईपास रोड पर संचालित स्वामी विवेकानंद विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय में संपन्न हुई जिसमें आगामी 7 मई शनिवार को टैगोर जयंती के अवसर पर जिले के 10 स्थानो पर 14 वार्षिक प्रतिभा सम्मान निष्कर्ष 2022 के कार्यक्रम सुनिश्चित किए गए।विद्या भारती शिक्षा संस्थान के जिला सचिव राजेंद्र कुमार शर्मा एवं जिला मंत्री अशोक कुमार योगी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव वर्ष के उपलक्ष में टैगोर जयंती पर विद्या भारती शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित जिले में समस्त प्राथमिक उच्च प्राथमिक माध्यमिक विद्यालयों में वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह निष्कर्ष 2022 के कार्यक्रम का आयोजन होगा।जिसमें बाराँ में श्याम बाबू मेहता,श्रीमती पूण चौरसिया,किशनगंज में नंद किशोर मेहता,नाहरगढ़ में प्रमोद कुमार राठौर,समरानिया में रूपनारायण नागर,अटरू में पुरुषोत्तम स्वरूपस्वरुप नामा,छबड़ा में दिनेश कुमार भार्गव,छीपाबड़ौद में गजानंद नागर,कन्हैया लाल मेहता,मांगरोल में प्रहलाद कुमार राठौडर,सीसवाली में ओमप्रकाश सोनी मधुर,अंता में अशोक कुमार को कार्यक्रम पालक अधिकारी बनाया गया। पालक अधिकारी के मुख्य मार्गदर्शन में संपूर्ण कार्यक्रम संपन्न होगा।इस अवसर पर विद्यालय द्वारा सामाजिक शैक्षिक शैक्षिक गतिविधियों में उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं एवं उनके माता-पिता को नगर के शिक्षाविदों द्वारा सम्मानित किया जाएगा तथा ग्रीष्म काल में लगने वाली अभिरुचि कक्षाओं की जानकारी दी जाएगी।कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए प्रधानाचार्य सत्यनारायण पांचाल,कृष्ण कन्हैया पांचाल,नरेंद्र कुमार नागर,घनश्याम वर्मा,राजेश कुमार नामा,सत्यनारायण मेघवाल,कुंजबिहारी राठौर गिरिराज वर्मा,ओमप्रकाश पाराशर,हरिसिंह गोचर जोधराज नागर्,श्रीमती मनोरमा शर्मा,अमृत लाल मीणा को कार्यक्रम के मुख्य संचालक नियुक्त किया गया।आभार एवं शांति मंत्र के साथ बैठक का समापन हुआ।यह जानकारी विद्या भारती के जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार राठौर द्वारा दी गयी।