कामखेड़ा बालाजी तक पहुंचने के लिए कठिन भरी डगर से गुजरने को मजबूर श्रद्धालु 
उपखंड क्षेत्र मनोहर थाना मै खुरी चौराहे से कामखेड़ा बालाजी जाने वाला रोड पर गांव उदयपुरिया व कामखेड़ा पुलिस थाने के पास खड्डे होने से राहगीरों को हो रही है परेशानी ।
आपको बता दें की कामखेड़ा बालाजी पर जाने वाला रोड पर उदयपुरिया में कामखेड़ा पुलिस थाने के पास गड्ढे होने से पानी भरा रहता है कामखेड़ा बालाजी धाम पर झालावाड़ जिले सहित मध्य प्रदेश से अनेक श्रद्धालु हर मंगलवार व शनिवार को दर्शन करने के लिए आते हैं। दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कामखेड़ा बालाजी तक पहुंचने के लिए कठिन भरी डगर से गुजरना होता है।
क्योंकि यहां पर दोनों जगह गड्ढों में पानी भरा रहने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।और उसमें पानी भरा होने से लोगों को काफी परेशानियां होती है।
पैदल चलने वाले राहगीरों को दोपहिया वाहन चार पहिया वाहन से गड्ढों में भरे पानी उछलने से कपड़े खराब हो जाते हैं।
तो इन गड्ढों में कभी दोपहिया वाहन वाल गिरकर चोटिल हो जाते हैं।
पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को इसके बारे में अवगत करा दिया गया है लेकिन अभी तक उनकी तरफ से किसी प्रकार का कोई भी कार्य नहीं किया गया जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है।