लोकेशन बारां

रिपोर्टर कुनाल पांचाल

मेलखेडी रोड स्थित एमीनेंट स्कूल से ढोल नगाडों व डीजे की धुन पर गणपति बप्पा मोरिया के उदघोष लगाते हुए सैंकडों सनातन भक्त हाथों में भगवा पताका लेकर गणपति जी की प्रतिमा के साथ पहुंचे काठियाबाबा आश्रम*

*भक्तमंडल परिवार के सदस्यों ने वहाँ पुष्पवर्षा के साथ हार्दिक स्वागत अभिनंदन किया*

*मंत्रोच्चार के साथ दस दिवसीय श्रीगणेश प्रतिमा की जोश और जयकारे के साथ स्थापना की गई !*

*इस अवसर पर आचार्य परमानंद ने गणेश जी के जीवन के बारे में एवं उनके विद्यमान गुणों के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला तथा सभी का आभार व्यक्त किया !*

*27 थालियों में सुसज्जित दीपकों से सभी ने महाआरती करके आशीर्वाद प्राप्त किया !*

*गौसेवा , वृक्षारोपण एवं प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ !*

*आज सायं से 10 दिन तक हर सायं की आरती के बाद 07.45 बजे सजीव झांकी के भी दर्शन होंगे !*