कस्बे के थाना परिसर में थाना प्रभारी राजकुमार मीणा ने गुरुवार दोपहर को सीएलजी सदस्यों की बैठक ली। थाना प्रभारी मीणा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। किसी तरह की सूचना मिलने पर तुरंत थाने में जानकारी देने की बात कही। बैठक में हेड कांस्टेबल अखेयराज सिंह, सीएलजी सदस्य अमोलकचंद जैन, रहीम खान, जाकिर, राजेश मेहता, शिशुपाल यादव, दयालुराम सहरिया, वार्ड पंच अभिषेक अग्रवाल, कल्याणमल गोचर, गंगाराम, ओमकेश कुशवाह, सुगन सिंह सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।