सफलता इंग्लिश मीडियम स्कूल में स्टूडेंट्स लीड कॉम्पिटिशन संपन्न
छबड़ा । प्राचार्य मुकेश कुमार मौर्य ने बातया की सोमवार को सफलता इंग्लिश मीडियम स्कूल में स्टूडेंट लीड कंपटीशन का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने विभिन्न प्रकार के साइंटिफिक मॉडल अपने-अपने विषयों के इंग्लिश पर आधारित मॉडल ज्योग्राफी पर आधारित मॉडल व हिस्ट्री पर आधारित मॉडल बनाकर अपनी प्रस्तुतियां दी इस कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों ने अपने मॉडल बनाकर स्कूल में टीचर का रोल प्ले किया और टीचर के रूप में अभिभावकों ,बच्चों को और टीचर्स को पढ़ाने की कोशिश की l इस प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों में आत्मविश्वास की भावना का विकास हुआ व उनमें छुपा हुआ डर भी दूर हुआ l सफलता इंग्लिश मीडियम स्कूल ने अपने बच्चों के स्टेज फीयर को दूर करने के लिए इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन मासिक स्तर पर करने का निर्णय लिया है ताकि बच्चे अभिभावकों के सामने व लोगों के सामने अपनी प्रतिभा को आत्मविश्वास के साथ प्रदर्शित कर सके और भारत के आत्मविश्वासी नागरिक बन सके l इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र देवराज मौर्य, कृष्णकांत मीणा,लहर जैन खुशी नागर, विद्या गुर्जर,चेतन मौर्य, दुष्यंत गाडरी, हिमांशी मौर्य ,जानवी गुप्ता,अश्विन सोनी,जतिन मालव , राधिका मालव, आयुशी गुप्ता, शिवम गुर्जर, नामित मालव, अथर्व शर्मा, आस्था नागर, शिवानी साहू, खुशी, मयंक यादव, तरुण सुमन, दिव्या मालव, समर नागर,प्रिंस साहू ,हर्षित साहू ,कनवी शर्मा ,दीपक साहू , आदि समेत समस्त बच्चों ने भाग लिया l अभिभावकों ने इस कार्यक्रम को बहुत सराहा व बच्चों के हौंसले की प्रशंसा की l