नया सबेरा कार्यक्रम आयोजित।

लोकेशन कस्बाथाना रिपोर्टर अमित मेहता 

शाहाबाद ब्लाक के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कछियाथाना के द्वारा नया सबेरा कार्यक्रम आयोजित किया गया।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक विपिन कुमार जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम में सहरिया समुदाय की अध्ययनरत एवं अनियमित रूप से विद्यालय जाने वाली बालिकाओं के मध्य जाकर अपनी बात पुरजोर ढंग से रखने की जानकारी दी गई। विद्यालय की “नया सवेरा” कार्यक्रम प्रभारी प्रज्ञा दुबे ने अरुणिमा दास की कहानी के माध्यम से बालिकाओं को कुछ अच्छा कर गुजरने के लिए एवं किसी भी परिस्थिति में घबराना नहीं चाहिए के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम के दौरान प्रधानाध्यापक जैन अध्यापक दयालु राम सहरिया प्रबोधक राजकुमार वर्मा ने छात्राओं को अभ्यास पुस्तिका और बॉल पेन वितरित किए।

प्रधानाध्यापक ने अभ्यास पुस्तिका में प्रतिदिन एक पृष्ठ पर अपने मन की बात लिखने, पाठ्य पुस्तक में से देख कर लिखने का आह्वान किया और कहा कि अगली बार आएंगे तब आपसे इस विषय पर चर्चा करेंगे। कार्यक्रम के दौरान कस्बाथाना ग्राम पंचायत के सरपंच योगेश सहरिया भी मौजूद रहे।।