लोकेशन सिसवाली
रिपोर्टर मनोज कुमार शर्मा
29 अगस्त से कस्बे के राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हो रहे राजीव गांधी खेल प्रतियोगिताओ का समापन समारोह आज प्रातः 9 बजे विद्यालय मैदान पर आयोजित किया गया ।समारोह के मुख्य अतिथि प्रधान प्रतिनिधि हंसराज मीणा थे। अध्यक्षता सरपंच एम इदरीश खान द्वारा की गई ।विशिष्ट अतिथियों में विधायक प्रतिनिधि इमरान अंसारी,
सुरेंद्र खंडेलवाल व लालचंद मीणा कार्यक्रम में उपस्थित रहे । अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य राजाराम मीणा एवं विद्यालय स्टाफ द्वारा किया गया । शारीरिक शिक्षक महेश दाधीच ने बताया कि समापन समारोह मे विजेता उपविजेता टीमों को प्रमाण पत्र देकर एवं सुरेंद्र खंडेलवाल की तरफ से प्रत्येक विजेता टीम को 1100 एवं उप विजेता टीम को ₹501 पारितोषिक के रूप में प्रदान किये गए। मांगरोल प्रधान एवं स्थानीय सरपंच ने विद्यालय में जल्द ही इंटरलॉकिंग एवं बाउंड्री वाल करवाने का आश्वाशन विद्यालय प्रशाशन को दिया । सभी खिलाड़ियों एवं विद्यालय स्टाफ ने जोरदार तालियों के साथ इस घोषणा का स्वागत किया ।प्रधानाचार्य राजाराम मीणा ने बताया कि समापन समारोह में कस्बे में ग्रामीण ओलंपिक खेलों के उत्कृष्ट एवं भव्य आयोजन के लिए प्रधान प्रतिनिधि हंसराज मीणा एवं सरपंच मोहम्मद इदरीश खान ने विद्यालय के वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक महेश दाधीच को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया एवं कस्बे में खेलों के लिए उनके विशिष्ट योगदान की प्रशंसा की ।
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिता समापन समारोह में मंच संचालन चंद्र प्रकाश सुमन ने किया ।इससे पूर्व ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के फाइनल मुकाबले बुधवार को खेले गए थे ।