कस्बाथाना थानाधिकारी राजकुमार मीणा के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने शनिवार को क्षेत्र के जंगलों मे सर्चिंग की कस्बाथाना का जंगल चारों ओर से मध्यप्रदेश के जंगलों से लगा हुआ है वह पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के गुना, श्योपुर,शिवपुरी जिले की सीमावर्ती इलाका होने से इस क्षेत्र में डकैतों की शरण स्थली बना रहता था पहले इस जंगलों में खूखार रामबाबू दयाराम गडरिया गैग सहित अन्य डकैतों का मूवमेंट इन जंगलो मे रहा है इसी के चलते गैंग की संभावना व्यक्त की जा रही हैमध्य प्रदेश की पुलिस का डकैतों पर दबाव बढ़ा है तो मध्य प्रदेश से डकैतों ने चलकर राजस्थान सीमावर्ती के जंगलों को अपना शरण स्थल बनाया है हालांकि फिलहाल क्षेत्र के जंगलों में किसी प्रकार की कोई मूवमेंट की खबर नहीं है