बारां । बारां जिले के कस्बाथाना के पत्रकार अमित मेहता काफी वर्षो से अपनी सच्ची एवम बहादुरी पत्रकारिता से हाड़ोती संभाग में सुर्खियों में जाने जाते हैं । वहीं अमित मेहता ने 11 अक्टूबर को शाम करीब छः बजे मृतका दानवती पत्नी पुरुषोत्तम जाटव निवासी मझोला अपने पति के साथ दुपहिया वाहन से शाहबाद से अपने गांव मझोला की तरफ जा रही थी कि शाम करीब 6:00 बजे नेशनल हाईवे 27 कस्बे के नजदीक पीछे से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी जिसके बाद महिला हाईवे पर जा गिरी और ट्रक महिला के उपर से जा गुजरा महिला की मौके पर दर्दनाक हो गई इस घटना के घटित होने की तुरन्त सूचना पत्रकार अमित मेहता और उसके साथी जावेद आलम ने तत्पर पुलिस को ट्रक व घटना की सूचना दी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हेड कॉन्स्टेबल संजय सिंह ने ट्रक का पीछा करते हुए एमपी कोटानाका पर उक्त हुलिया के ट्रक को रोककर डिटेन करवाया । इन सभी बिंदुओ को देखते हुए वरिष्ठ संवाद दाता अमित मेहता को आवाज पत्रिका के प्रधान संपादक क्रिश जायसवाल द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया । एवम उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।