Spread the love

कस्बाथाना कस्बे के जंगल में बकरी चराने गए नाबालिक बालक का शव गुरुवार शाम को जंगल मे नाले में पड़ा मिला जिसकी सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया थाना प्रभारी राजकुमार मीणा ने बताया कि एक नाबालिग बालक का अचानक लापता होने का मामला परिजनो ने एक नवम्बर को थाने मे दर्ज किया है। कस्बे के बंजारा मोहल्ला निवासी कमल लाल बंजारा दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि गत 29 अक्टूबर को सुबह 10 बजे उसका पुत्र बंटी (17) बकरी चराने के लिए जंगल में दो अन्य साथियों के साथ गया था जो शाम करीब पांच बजे तक घर वापस नहीं लौटा। बंटी के साथियों से पूछा तो उन्होंने बताया कि वह दिन में करीब एक बजे बकरी खो जाने की बात कह बकरी ढूंढने गया था, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटा। इसके बाद परिजनों ने आसपास रिश्तेदारों के यहां तलाश किया, लकिन बालक का सुराग नहीं लगा। इस पर एक नवम्बर को परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर बालक की तलाश शुरू कर दी थी पुलिस ने जंगल में घटनास्थल पर जाकर सर्च अभियान किया था जिसके बाद गुरुवार शाम को बालक का शव जंगल में राजाघर के जंगल में एक नाले मे पड़ा हुआ मिला जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस थाने में दी थाना अधिकारी राजकुमार मीणा ने मौके पर पहुँच कर शव को जंगल से ट्रैक्टर ट्रॉली से उठवा कर शाहबाद सामुदायिक स्वास्थ्य पर ले गए लेकिन रात हो जाने के कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका शुक्रवार सुबह मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द करवाया गया और परिजनों ने शुक्रवार को शव का अंतिम संस्कार किया वहीं परिजनों ने बताया कि बालक के पास उसका मोबाइल चांदी का एक लॉकेट व चांदी का कड़ा था तीनों चीजें शव के पास से नही मिली इससे उन्होंने नाबालिक की हत्या की आशंका जाहिर की है वहीं थाना अधिकारी राजकुमार मीणा ने बताया कि परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जाहिर की जा रही है जिससे सभी पहलुओ को ध्यान में रखकर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है