कवाई। कस्बे के सालपुरा स्टेशन क्षेत्र में बने विधुत विभाग के सब स्टेशन की लगभग 15  बीघा जमीन पर अतिक्रमियों ने बजरी, पत्थर, ग्रेवल, डालकर कब्जा जमा लिया है। हालांकि विभाग के अधिकारियों ने सीमा ज्ञान करवाकर कोरोनाकाल के समय बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य भी करवाया गया लेकिन विभाग द्वारा गरीबों का अतिक्रमण हटाकर बीच में प्रभावशाली एवं कुछ विधुत विभाग के लोगों का बीच में अतिक्रमण आने के कारण वंहा बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य छौड़ दिया जिसके चलते ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने विधुत विभाग के अधिकारियों से शिघ्रता से अतिक्रमण हटाकर चारों तरफ बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य करवाने की मांग की है।ग्रामीणों ने बताया कि सालपुरा स्टेशन पर सब स्टेशन की लगभग 15 बीघा भूमि है।जिस पर भूमाफियाओं द्वारा बजरी, पत्थर, ग्रेवल, डालकर कच्चे पक्के निर्माण कर कब्जा जमा लिया था।
विधुत विभाग के अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर सीमा ज्ञान करवाया गया था, विभाग की जगह पर काबिज गरीब तबके के लोगों का अतिक्रमण हटाकर बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य करवा दिया लेकिन कुछ विभाग के कर्मचारी एवं प्रभावशाली लोगों का अतिक्रमण बीच में आ जाने से वंहा पर बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य नहीं करवाया गया। जिसके चलते ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग द्वारा पिछले वर्ष कोरोनाकाल में गरीब तबके के लोगों का अतिक्रमण हटाकर  भेदभावपूर्ण रवैया अपनाते हुए अतिक्रमण हटाकर बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य करवा दिया। बाकी बची जगह पर अतिक्रमियों ने धड़ल्ले से फाउंडेशन कर अपनी जगह सुनिश्चित कर ली।ग्रामीणों ने बताया कि विभाग की बेशकीमती भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर समय समय पर प्रशासनिक अधिकारियों को सुचना दी गई लेकिन प्रशासन द्वारा प्रभावी कार्यवाही नहीं करने से भूमाफियाओं के होंसले बुलंद होते जा रहे है। अतिक्रमण को लेकर कुछ दिन पूर्व लड़ाई झगड़ा हो गया था पुलिस थाने में भी मामला दर्ज हुआ था। मौके पर पहुंचे एसडीएम एवं सरपंच ने पुलिस के सहयोग से समझाइश कर मामला शांत कराया था।

हमारी जमीन है हमें क्या करना है हम करेंगेसरपंच चंपालाल चंदेल ने बताया कि विधुत विभाग की बेशकीमती भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर समय-समय पर संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन विभाग के अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है विभाग के अधिकारी ही अतिक्रमियों को बढ़ावा दे रहे है।
अतिक्रमण को लेकर जब विभाग के अधिकारियों से मोबाइल पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह हमारी जमीन है इस पर हमें क्या करना है हम करेंगे आपको क्या मतलब है अतिक्रमियों ने आम रास्तों पर पत्थर डालकर अतिक्रमण कर लिया है विभागीय अधिकारी भेदभावपूर्ण व्यवहार कर रहे है।

अतिक्रमियों के विरुद्ध पुलिस थाने में मामला दर्ज है।

,,सालपुरा स्टेशन पर स्थित सब स्टेशन की जमीन पर पुराने समय से अतिक्रमण कर दो-दो मंजिल मकान खड़े कर लिए गए।कई लोगों ने फर्जी पट्टे भी बनवा रखे हैं।जिनका कोर्ट में मामला भी विचाराधीन है।सब स्टेशन की भूमि पर काबिज अतिक्रमियों को चिन्हित कर नोटीस दिया जायेगा। उसके बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी। बिजली विभाग की जितनी भी जगह पर अतिक्रमण है उसको मुक्त करवाया जायेगा। अतिक्रमियों के विरुद्ध पूर्व में भी मामला दर्ज कराया गया था और मौका मुआयना करने के बाद फिर से मामला दर्ज कराया जायेगा।
कुलदीप एईएन विधुत विभाग,,