Spread the love

कल होगा नानादेई मातेश्वरी मंदिर त्रिवेणी धाम समेल,छीपाबड़ौद में नवनिर्मित गुम्मज पर भव्य कलश-स्थापना ।
छीपाबड़ौद नानादेई मातेश्वरी मंदिर त्रिवेणी धाम समेल,छीपाबड़ौद में नवनिर्मित गुम्मज पर भव्य कलश-स्थापना दिनांक 10 अप्रेल 2022 रविवार को की जायेगी अध्यक्ष श्री कृष्ण चौऋषिया ने बताया की कलश यात्रा समिति, सुरक्षा एवं निगरानी समिति, जल-पान व्यवस्था समिति, यज्ञ/हवन व्यवस्था समिति, भोजन व्यवस्था समिति व प्रसाद वितरण आदि समितियां बनाई गई एवं सभी को अलग अलग जिम्मेदारियाँ दी गई। जिसमें समाज के नवयुवकों सहित महिलाओं को भी कई जिम्ममेदारिया दी गई है। पूनमचंद ,अशोक ,कोशलकिशोर, छीतरलाल,सुरेश, रमेश,राजेश, ओमप्रकाश, अंकित,नरेंद्र दिनेश,सत्यनारायण, नवीन, धनराज,महेन्द्र,बबलू अजय महेश,राजा,शुभम, रोहित,पीयूष,रितिक सन्नी,चेतन,मनोज, काव्यांश, योगेश, विक्की, मोहित, उमेश, विकास, सोनू,मोनू,संजय,देव,अन्नू,डब्बू, आदि सदस्य कई दिनों से मेहनत कर रहे हैं ।इस दौरान समस्त चौऋषिया समाज की महिलाएं बालिकाए बच्चे एवम पुरूष भारी संख्या में मौजूद रहेंगे ।