छीपाबड़ौद- बाराँ
जितेन्द्र कुशवाह
छीपाबडौद उपखण्ड क्षेत्र के कलमोदिया पंचायत के सेकुड़ गांव में नये 33 केवी जीएसएस का निमार्ण कार्य युद्ध स्तर पर शुरू हुआ । पिछली भाजपा सरकार में स्वीकृत हुआ 33 केवी जीएसएस का कार्य क्षेत्रीय विधायक प्रताप सिंह सिंघवी के प्रयासों से युद्ध स्तर पर चल रहा है ।
सेकुड़ निवासी भाजपा आईटी सेल संयोजक शिवराज लववंशी ने बताया कि वर्तमान सरकार ने नए जीएसएस निर्माण कार्य को ठंडे बस्ते में डाल दिया था वर्तमान सरकार के सौतेले व्यवहार के कारण देरी से हुआ निर्माण कार्य शुरू, क्षेत्र में नया जीएसएस बनने से लगभग 1 दर्जन से अधिक गांवों को इसका लाभ मिलेगा और आनावश्यक बिजली ट्रिपिंग से क्षेत्र के लोगों और किसानों व आमजन को राहत मिलेगी। इस दौरान
क्षेत्रीय ग्रामीणों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक प्रताप सिंह सिंघवी का आभार व्यक्त किया ।