राजस्थान के करौली से दुखद समाचार आ रहा है जहां पर मंगलवार को एक खुदाई मशीन के मंदिर से टकरा जाने से एक शिव मंदिर ढह गया। मलबे के नीचे दबीं चार महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
राजस्थान के करौली में नाली निर्माण के दौरान शिव मंदिर ढह गया, जिससे मंदिर में पूजा कर रहीं महिलाएं मलबे में दब गईं। हादसा मंगलवार को उस वक्त हुआ, जब मंदिर के पास नाली निर्माण के लिए मशीन से खुदाई की जा रही थी और गलती से मशीन मंदिर के टकरा गई।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया। मलबे के नीचे चार महिलाओं को सकुलश निकाल लिया गया। चारों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
उल्लेखनीय है कि करौली के सपोटरा बाजार में पिछले कई माह से नाले का निर्माण कार्य चल रहा है। मंगलवार को हादसा हो गया। इसके बाद वहां मलबे के कारण रास्ता जाम हो गया। प्रशासन की टीमें मलबे को हटवाने में जुट गईं।