करौली/कल्लू निमोदा। गरीब अनाथ बच्ची की बचाई जान।

पिछले पाॅंच वर्षों से रक्तदान के क्षेत्र में काम कर रही जीवन ज्योति फाउंडेशन ने एक गरीब और अनाथ बच्ची जिसका हीमोग्लोबिन मात्र 3.5 ग्राम था उस बच्ची को सरकारी अस्पताल हिण्डौन में भर्ती करवाया। डाक्टरों ने उसे रक्त की कमी के कारण करौली राजकीय चिकित्सालय के लिए रैफर कर दिया।

जब जीवन ज्योति फाउंडेशन के संचालक ओमी भैया और रमेश सिंघल को जब इस बच्ची के बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत राजकीय चिकित्सालय हिंडौन पहुॅंचकर उस बच्ची को निजी वाहन से भगवान महावीर अस्पताल में भर्ती कराया जहाॅं उस बच्ची को दो युनिट ब्लड टीम के द्वारा उपलब्ध कराया।

ओमप्रकाश डागुर पीटीआई और गोविन्द जैन ने जब उस बच्ची से पूछा तो उसने बताया कि उसके माता-पिता नहीं हैं और वे चार भाई बहन हैं जो कोटा महोली में रहते हैं परिवार का कोई सदस्य साथ नहीं होने एवं गरीब स्थिति से पीड़ित इस बालिका को टीम के द्वारा आर्थिक सहयोग और बच्ची का सम्पूर्ण उपचार करवाया गया। सुबह बालिका जब स्वस्थ हो गई तब उस बच्ची ने जीवन ज्योति फाउंडेशन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे नया जीवन देने के लिए पूरी टीम का आभार।

रक्तदाता कल्लू प्रजापति निमोदा ने जानकारी देते हुए कहा हम सभी हर समय सेवा में तत्पर रहते हैं

रक्तदान महादान