करण सिंह राठौड़ मिले लहसुन उत्पादक किसानों से, लहसुन के काम भावो से हुए आहत, नरेंद्र मोदी को लहसुन का आयात बड़ाने का अनुरोध कर लिखा पत्र। छबड़ा के पूर्व विधायक करण सिंह राठौड़ आज अपने प्रवास के दौरान छिपाबड़ोद की लहसुन मंडी में जाकर के लहसुन उत्पादक किसानों से मिलकर के लहसुन के काम भावो पर दुख व्यक्त किया ।
राठौड़ ने कहा की किसानों ने रात दिन बड़ी मेहनत करके लहसुन की खेती की थी। ओर अब फसल आने पर लहसुन के भाव का किसानों को सही धाम नहीं मिल पा रहा हे।
तथा किसान मजबूरी में सस्ते दामों में अपने हाड़ तोड़ मेहनत की लहसुन को फसल को कम दामों में बेचना पद रहा हे।
राठौड़ ने संवेदना व्यक्त की की किसान ट्रेक्टर ट्रॉली में लहसुन को भर कर लाते ही और मंडी में लाइन और नामवर के इंतजार में बाहर खड़े रह कर के अपनी बारी का इंतजार करते हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि किसान नहीं मंजूर काम कर रहे हैं ।
राठौड़ ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर के लहसुन का समर्थन मूल्य पर खरीद केंद्र बड़ाने और विदेशों में एक्सपोर्ट करने का निवेदन किया।
राठौड़ ने प्रधानत्री को पत्र के माध्यम से कहा की आप किसानों की आय को दुगनी करने की बात कहते है यह तो एक गुना से भी कम दाम मिल कर किसान कर्ज जाल में फस गए हे।
इसे में प्रधानमंत्री लहसुन की बंपर आवक में विदेशों में निर्यात करने की कार्यवाही में तेजी लाते हे तो लहसुन उत्पादक किसानों का भला हो जाए
पूर्व विधायक राठौड़ के साथ ब्लॉक अध्यक्ष परमानंद मीणा, नरेंद्र गुर्जर ब्लॉक अध्यक्ष सेवा दल, ब्रजराज मीणा सरपंच प्रतिनिधि, महावीर नागर ढोलम आदि साथ थे।