करण सिंह राठोड पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र ,विधानसभा क्षेत्र में सड़के बनाने का किया अनुरोधछबडा के पूर्व विधायक करण सिंह राठोड ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर के छबड़ा छिपाबड़ोद में जनहित के लिए आम जन की सुविधा को देखते हुए विभिन्न ग्रामों की सड़कों के निर्माण की स्वीकृति देने का अनुरोध किया ।

राठौड़ ने पत्र में स्वीकृत कराने का

1 कुंडी से मुंडकिया

2 रारोन फाटक से सेवनखेड़ी, कोटड़ापार

3 छबड़ा संपर्क सड़क से गणेशपुरा

4 ढोलम से मोखमपुरा

5 लक्ष्मीपुरा से सारंगखेड़ा

6 लक्ष्मीपुरा से सारण खेड़ा

7 छिपाबडौद से उतावली, गगचाना

8 कुंभराज सड़क से कोलूखेड़ी, बटावदा ऊंचा।

9 थर्मल संपर्क सड़क से तीतरखेड़ी

8 पथरी से ब्रहमा खेड़ी

9 पछाड़ से टांचा

10 हरनावदा शाहजी से सलरखो।

11 रूपारेल से मोहम्मदपुर

12 गुराड़ी से खोहरा।

13 राजपुरा (अजनावर )से बंजारों की टापरी।

14 गोपालपाड़ा विद्यालय से तुर्कीपाड़ा विद्यालय तक।