प्रेस विज्ञप्ति 27 अप्रैल

*करण सिंह राठोड़ ने RGHS की ऑनलाइन संबंधित प्रकिया को सरल करने के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र।*

 

छबड़ा के पूर्व विधायक करण सिंह राठौड़ ने आज राजस्थान में राजकीय कर्मचारियों, रिटायर्ड सरकारी कर्मचारियों, विधायकों एवं पूर्व विधायको को निशुल्क इलाज के लिए राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम के तहत आजीवन निशुल्क इलाज होता है। तथा निशुल्क दवाइयां उपलब्ध हो रही है ।

इसी योजना से सभी कर्मचारी वर्ग लाभांवित हो रहा है जो की सराहनीय है। लेकिन इसी योजना के रजिस्ट्रेशन संबंधी एवं इलाज कराने और दवाइयां लेने से संबंधित जो ऑनलाइन प्रकिया से गुजरना पड़ता है वह बहुत ही जटिल प्रक्रिया है ।

रिटायर्ड कर्मचारी, बुजुर्ग लोगों को लाइन में लगना पड़ रहा है, तथा मोबाइल में औटीपी आने की प्रक्रिया से कई बार सरवर नहीं चलने से ओ टी पी नहीं आता है जिससे बुजुर्ग वर्ग काफी परेशान होते हैं ।

कई बार स्टोर कीपर के यहां एक काउंटर से दूसरे काउंटर पर भेजा जाता हे, इस प्रकार दो-तीन जगह की रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया कर्मचारी वर्ग, पेंशन भोगी सभी इस जटिल प्रक्रिया से परेशान है ।

पूर्व विधायक करण सिंह राठौड़ ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया हे कि राजस्थान गवर्मेंट स्वास्थ्य स्कीम RGHS की ऑनलाइन प्रक्रिया को थोड़ा सरल किया जाए ,ताकि वरिष्ठ पेनशन धारकों, कर्मचारियों को इलाज कराने एवं दवाइयां लेने में परेशानी नहीं हो । RGHS पोर्टल को और भी सुविधाजनक बनाने का अनुरोध किया ।