कल से खुलेगी लहसुन मंडी,मंडी प्रशासन व व्यापारियों में बनी सहमति ।
छीपाबड़ौद ।
हरनावदाजागीर स्थित विशिष्ठ लहसुन मंडी में मंडी प्रशासन व व्यापारियों में आपसी सहमति बन गई। है। मंडी प्रशासन ने व्यापारियों की विभिन्न मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद मंडी व्यापारियों ने कल से मंडी में नीलामी शुरू करने का फैसला लिया।
व्यापार संघ अध्यक्ष बृजमोहन सुमन ने बताया कि मंडी में लहसुन चोरी की घटनाओं से व्यापारियों में रोष व्याप्त था जिसके चलते व्यापारियों ने अनिश्चितकालीन नीलामी नहीं लगाने का फैसला कर लिया था। वही रामप्रसाद गुर्जर नीलामीकर्ता ने बताया की बैठक में मंडी प्रशासन द्वारा मंडी की अव्यवस्थाओं को ठीक करने, परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने,खाली ट्रैक्टर- ट्रॉली अंदर नहीं रहेंगे, लहसुन से भरे ट्रैक्टर -ट्रॉली ही अंदर जाएंगे का आश्वासन दिया गया।