छीपाबड़ौद । सहायक जल अभियंता ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि शहरी जलयोजना छीपाबड़ौद पर दिनांक 15.10.2022 को ल्हासी पेयजल परियोजना के फिल्टर प्लांट पर विद्युत सप्लाई के बार-बार ट्रिप व कम वॉल्ट होने के कारण कल दिनांक 15.10.2022 को जलापूर्ति बाधित रहेगी।